पुणे, 24 फरवरी (आईएएनएस)। पिछले दो टूर्नामेंट में मिली लगातार जीत के बाद भारत की महिला गोल्फ खिलाड़ी वाणी कपूर की नजरें बुधवार से शुरू हो रहे छह लाख रुपये इनामी राशि वाले हीरो-ऑक्सफोर्ड वुमेन प्रो गोल्फ चैम्पियनशिप में भी खिताबी जीत पर रहेंगी।
ऑर्डर ऑफ मेरिट में वाणी फिलहाल 5.84 लाख रुपये इनामी राशि के साथ शीर्ष पर हैं। इस सत्र में वाणी अब तक पांच टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुकी हैं, जिनमें उन्हें तीन में जीत मिली और एक में वह उप-विजेता रहीं। यह आंकड़ा दर्शाता है कि वह इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं।
उन्हें हालांकि पंचकूला की अमनदीप द्राल, बेंगलुरू की शर्मिला निकोलेट और इंग्लैंड की किरन माथारु से कड़ी चुनौती मिल सकती है।
अमनदीप ने भी इस सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है और ऑर्डर ऑफ मेरिट में 3.38 लाख रुपये के साथ दूसरे पायदान पर हैं।
दूसरी ओर, शर्मिला की बात करें तो उनके प्रदर्शन में इस सत्र में काफी उतार-चढ़ाव नजर आए हैं। वहीं, किरन एक खिताब जीत चुकी हैं और उनकी कोशिश अपने खिताबों की संख्या बढ़ाने की रहेगी।
स्थानीय चुनौती श्वेता गलांडे अपने प्रशंसकों के बीच खेलेंगी और निश्चित ही यहां उनके बीच अपनी छाप छोड़ना चाहेंगी। वह भी इस सत्र में अब तक अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नजर नहीं आई हैं।
इसके अलावा कोलकाता की नेहा त्रिपाठी, अनुभवी स्मृति मेहरा, चंडीगढ़ की सानिया शर्मा और दिल्ली की गौरी मोंगा सहित मेहर अटवाल के प्रदर्शन पर भी नजरें रहेंगी। अटवाल अपना पहला पेशेवर टूर्नामेंट खेलेंगी।