Tuesday , 18 June 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » मां बनना चाहती हैं एली गॉल्डिंग

मां बनना चाहती हैं एली गॉल्डिंग

लॉस एंजेलिस, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। गायिका एली गॉल्डिंग मां बनना चाहती हैं और यह इच्छा उन्होंने अपने प्रेमी डगी प्वाएंटर से जताई है।

वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, वह प्वाएंटर के साथ घर बसाना चाहती हैं।

एली ने समाचार पत्र ‘द सन’ को बताया, “मेरी बहन को पांच महीने पहले संतान हुई और वह बहुत प्यारी है। संतान हो जाने के बाद जीवन सार्थक हो जाता है। यह बहुत अच्छी अनुभूति है।”

उन्होंने कहा, “मेरी उम्र लगभग 30 वर्ष है। मैं अब किशोरी नहीं हूं और सबसे बड़ी बात कि मैं मां बनना चाहती हूं। मैं और डगी बच्चे के बारे में बातें करते हैं। यह सामान्य है। मुझे नहीं लगता, इसमें कुछ अजीब है।”

मां बनना चाहती हैं एली गॉल्डिंग Reviewed by on . लॉस एंजेलिस, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। गायिका एली गॉल्डिंग मां बनना चाहती हैं और यह इच्छा उन्होंने अपने प्रेमी डगी प्वाएंटर से जताई है।वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ ड लॉस एंजेलिस, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। गायिका एली गॉल्डिंग मां बनना चाहती हैं और यह इच्छा उन्होंने अपने प्रेमी डगी प्वाएंटर से जताई है।वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ ड Rating:
scroll to top