लॉस एंजेलिस, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। पूर्व विश्व हैवीवेट चेंपियन माइक टायसन को रैपर केन्ये वेस्ट सिरफिरे नजर आते हैं।
वेबसाइट ‘पेजसिक्स डॉट कॉम’ के मुताबिक, टायसन कहते हैं कि वेस्ट थोड़े गुमराह हो सकते हैं, लेकिन वह उतने बुरे नहीं है जितना लोग सोचते हैं।
डिजीटल मीडिया पोडकास्ट के कार्यक्रम ‘रिच फ्रेंड’ में टायसन ने कहा, “केन्ये पागल है। इसमें कई संदेह नहीं है। वह सही रास्ते पर है। वह थोड़ा गुमराह और आक्रामक हो सकता है, लेकिन वह विश्वास से कहीं अधिक है। जब आप उसे मुस्कुराते हुए देखते हैं, तो वह उतना बुरा नहीं लगता जितना लोग सोचते हैं।”
टायसन ने उन्हें नेतृत्व करने वाला भी बताया।
पूर्व बॉक्सिंग चैंपियन ने कहा कि बॉक्सिंग ट्रेनर दिवंगत कस डि अमाटो रैपर जैसे नेतृत्व करने वाले शख्स को पसंद करते। अगर यह झूठा विश्वास हो तो भी कस इसे वास्तविकता में तब्दील कर देते। टायसन ने कहा कि भ्रमित विश्वास से भी असंभव को संभव बनाया जा सकता है।