लॉस एंजेलिस, 3 सितम्बर (आईएएनएस)। पॉपस्टार माइली साइरस का कहना है कि दिमाग में भ्रम पैदा करने वाले ड्रग (मादक पदार्थ) उन्हें राहत देते हैं।
वेबसाइट ‘एनवाईटाइम्स डॉट कॉम’ की रपट के अनुसार, 22 वर्षीया माइली ‘अयाहुआस्का’ को चखने के लिए बेताब हैं, जो दो पौधों से बनाया गया अवैध मादक पदार्थ है। अयाहुआस्का वाइन की बेल और चकरुना की झाड़ियों के मिश्रण से बना मादक पदार्थ दिमाग में मतिभ्रम पैदा करता है और यह एहसास माइली को सुकूनदायक लगता है।
माइली ने कहा, “मुझे लगता है कि अयाहुआस्का राहत देने वाली चीज है। मैंने एक ही बार इसे चखा है, लेकिन फिर से चखना चाहती हूं। मुझे इसका एहसास बेहद भाया था।”
उन्होंने आगे कहा, “हम सब सोचते हैं कि हम अच्छे लोग है, लेकिन मैं इस बात को दिल और आत्मा की गहराई से महसूस करना चाहती हूं। मैं जानना चाहती हूं कि वास्तव में मैं क्या हूं, कैसी हूं।”