Sunday , 5 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » माओ की पेटिंग पर रंग फेंकने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

माओ की पेटिंग पर रंग फेंकने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

बीजिंग, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। बीजिंग की एक अदालत ने कम्युनिस्ट नेता माओ जेदांग की चर्चित पेटिंग पर रंग फेंकने के आरोप में एक व्यक्ति को 14 महीने कारावास की सजा सुनाई है।

दैनिक ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, मौत की सजा बुधवार को सुनाई गई। सजा सुनाने के दौरान अदालत ने कहा कि 42 वर्षीय आरोपी ने कानून का उल्लंघन किया और इस कृत्य से अव्यवस्था पैदा की।

छह मार्च, 2014 को इस व्यक्ति ने कथित रूप से ध्यान आकृष्ट करने के लिए बीजिंग के थ्यानमन चौक के नजदीक फॉरबिडन सिटी के प्रवेश द्वार पर लटक रही माओ की पेंटिंग पर बोतल फेंका था।

इलाके को पुलिस ने घेर लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना चीन की राजधानी के लोकप्रिय पर्यटन स्थल और अत्यधिक निगरानी तथा सुरक्षा घेरे में रहने वाले स्थान में हुई।

इलाके में प्रवेश पर अधिकारी निगरानी रखते हैं। इस इलाके में चीन की संसदीय निकाय का कार्यालय स्थित है।

माओ की पेटिंग पर रंग फेंकने वाला व्यक्ति गिरफ्तार Reviewed by on . बीजिंग, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। बीजिंग की एक अदालत ने कम्युनिस्ट नेता माओ जेदांग की चर्चित पेटिंग पर रंग फेंकने के आरोप में एक व्यक्ति को 14 महीने कारावास की सजा स बीजिंग, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। बीजिंग की एक अदालत ने कम्युनिस्ट नेता माओ जेदांग की चर्चित पेटिंग पर रंग फेंकने के आरोप में एक व्यक्ति को 14 महीने कारावास की सजा स Rating:
scroll to top