Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » समी, एंडरसन आईपीएल-8 से बाहर

समी, एंडरसन आईपीएल-8 से बाहर

नई दिल्ली, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली डेयरडेविल्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद समी और मुंबई इंडियंस के हरफनमौला खिलाड़ी कोरी एंडरसन चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा संस्करण में अब हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

दोनों टीमें गुरुवार को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में आईपीएल-8 का 21वां मैच खेलेंगी।

एंडरसन बाएं हाथ की उंगली में हुई फ्रैक्चर के कारण, जबकि समी घुटने में लगी चोट के कारण आईपीएल-8 से बाहर हुए हैं।

आईपीएल की तकनीकी समिति ने डेयरडेविल्स को समी का स्थानापन्न खिलाड़ी चुनने की मंजूरी भी दे दी है।

एंडरसन ने आईपीएल-8 में मुंबई के लिए शुरुआती चार मैच खेले और दो अर्धशतक लगाए। पिछले सप्ताह वह टीम के साथ बेंगलुरू गए, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में नहीं खेल सके।

दूसरी ओर समी अब तक आईपीएल-8 में एक भी मैच नहीं खेल सके हैं और बिना खेले ही उनका इस संस्करण में सफर खत्म हो जाएगा।

समी, एंडरसन आईपीएल-8 से बाहर Reviewed by on . नई दिल्ली, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली डेयरडेविल्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद समी और मुंबई इंडियंस के हरफनमौला खिलाड़ी कोरी एंडरसन चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग ( नई दिल्ली, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली डेयरडेविल्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद समी और मुंबई इंडियंस के हरफनमौला खिलाड़ी कोरी एंडरसन चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग ( Rating:
scroll to top