Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » माकपा, कांग्रेस गठबंधन का तृणमूल पर असर नहीं : सौगत रॉय

माकपा, कांग्रेस गठबंधन का तृणमूल पर असर नहीं : सौगत रॉय

कोलकाता, 21 फरवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस और वाम मोर्चे के बीच संभावित गठबंधन का पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस की संभावना पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। तृणमूल सांसद सौगत रॉय ने रविवार को यह बात कही।

उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में हुए कई चुनावों में तृणमूल कांग्रेस अकेले विजेता बनकर उभरी है।

रॉय ने कहा, “मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और कांग्रेस के बीच इस तरह के किसी भी गठबंधन का तृणमूल कांग्रेस की संभावनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यदि आप हमारे रिकॉर्ड को देखें तो पार्टी पिछले कुछ चुनावों में विपक्षी दलों के खिलाफ अकेले लड़कर भी अच्छे अंतर से विजेता बनकर उभरी है।”

रॉय ने यह भी दावा किया कि कांग्रेसी मतदाताओं का वोट माकपा को नहीं मिल पाएगा।

माकपा, कांग्रेस गठबंधन का तृणमूल पर असर नहीं : सौगत रॉय Reviewed by on . कोलकाता, 21 फरवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस और वाम मोर्चे के बीच संभावित गठबंधन का पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस की संभावना पर को कोलकाता, 21 फरवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस और वाम मोर्चे के बीच संभावित गठबंधन का पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस की संभावना पर को Rating:
scroll to top