नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) ने मंगलवार को त्रिपुरा सरकार द्वारा अखबार ‘देशरकथा दैनिक’ के पंजीकरण को रद्द करने के निर्णय की निंदा की है।
माकपा ने अपने बयान में कहा, “‘देशरकथा’ बीते 40 वर्षो से त्रिपुरा का एक प्रतिष्ठित अखबार रहा है और राज्य में दूसरा सबसे ज्यादा प्रसारित अखबार है।”
बयान के अनुसार, “पश्चिम त्रिपुरा के जिला मजिस्ट्रेट ने कमजोर व संदिग्ध आधार पर अखबार का पंजीकरण रद्द कर दिया और इसके साथ ही रजिस्ट्रार ऑफ न्यूजपेपर्स ने भी अखबार का पंजीकरण प्रमाणपत्र वापस ले लिया है।”
बयान के अनुसार, “यह प्रेस की स्वतंत्रता पर खुलेआम हमला है। यह काफी दुखद दिन है कि ‘देशरकथा’ ने दो अक्टूबर, गांधी जयंती के दिन से अपना प्रकाशन बंद कर दिया है।”