यंगून, 30 मई (आईएएनएस)। थाईलैंड के एक नौका मालिक को पिछले सप्ताह अपनी नौका में 200 से अधिक बांग्लादेशी नागरिकों की तस्करी करने के प्रयास में म्यांमार के यंगून में हिरासत में लिया गया है। शनिवार को यह जानकारी मीडिया को जारी की गई।
म्यांमार की नौसेना ने 21 मई को देश की समुद्री सीमा में नियमित गश्ती के दौरान पश्चिमी राखिने प्रांत के मोंगतॉ के पश्चिमी तट से दो संदिग्ध जहाजों को रोका। इनकी जांच के दौरान इनमें से एक नाव में 208 लोग पाए गए, जबकि दूसरी खाली थी।
समाचार पत्र ‘ग्लोबल न्यू लाइट ऑफ म्यांमार’ के मुताबिक, दक्षिण थाईलैंड के रानोंग में रहने वाले 53 वर्षीय थाईलैंड के नागरिक ओउ मिंट बांग्लादेश में मानव तस्कर समूह के संपर्क में है और यह थाईलैंड और मलेशिया में मानव तस्करी में लिप्त है।
समचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, म्यांमार के गृह मंत्रालय के मुताबिक, थाईलैंड पुलिस के सहयोग से म्यांमार पुलिस इस मामले में शामिल अन्य लोगों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।
जहाज से बरामद 208 लोगों में से 200 की पहचान बांग्लादेशी नागरिकों के रूप में की गई है और म्यांमार व बांग्लादेश प्रशासन के बीच समझौते के तहत स्वदेश भेजने की तैयारियां की जा रही हैं।