गंगटोक, 22 जून (आईएएनएस)। कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर निकले 38 भारतीय तीर्थयात्रियों ने पांच सहायता कर्मियों के साथ सिक्किम के नाथू ला दर्रे से होते हुए सोमवार को चीनी सीमा में प्रवेश किया।
राज्यसभा सदस्य तरुण विजय ने एक संक्षिप्त कार्यक्रम में आगे की यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के जत्थे को हरी झंडी दिखाई। इस कार्यक्रम में सिक्किम सरकार के गृह एवं पर्यटन सचिव तथा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
नाथू ला स्थित जांच चौकी पहुंचने के कुछ देर बाद तीर्थयात्री रक्षक दलों के साथ सीमा पर पहुंचे, जहां चीनी अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
विजय ने बताया कि तीर्थयात्री सिक्किम सरकार की मेजबानी से काफी खुश थे।