Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » मामा की भांजिया होस्टल में परेशान सीएम तक पहुचाई अपनी परेशानी

मामा की भांजिया होस्टल में परेशान सीएम तक पहुचाई अपनी परेशानी

March 31, 2015 8:20 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on मामा की भांजिया होस्टल में परेशान सीएम तक पहुचाई अपनी परेशानी A+ / A-

unnamedनितिन ठाकुर /सीहोर- सीहोर जिले की कोठरी नगर पंचायत के अन्तर्गत आने वाले कस्तूरबा गांधी छात्रावास की बालिकाओं ने वार्डन की मनमानी के चलते अपनी समस्याओं को लेकर सीएम शिवराजसिहं चौहान की चलाई जा रही सीएम हेल्पलाइन योजना पर अपनी शिकायत दर्ज कराई जिसके चलते सीएम हेल्पलाइन से भी अभी तक छात्राओं को जौ न्याय मिलाना चाहिए था वह नही मिल पाया।मुख्यमंत्री शिवराजसिहं चौहान हमारे मामा है और विडम्बना है कि उनकी भाजिएं वार्डन मधुबाला पाठक की मनमानी का शिकार है छात्राओं ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन पर जो शिकायत दर्ज की वह यह है कि वार्डन मधुबाला पाठक के द्वारा दूग्ध कम दिया जाता है,बालिका के माता पिता को अंदर नही आने दिया जाता है,वार्डन के बेेटे द्वारा भी शिकायकर्ता को प्रताडित किया जाता है जिस कारण से शिकायतकर्ता को काफी असुविधा रहती है,साथ ही छात्राओं ने बताया कि हमारा हक और हमारा हिस्सा हमें मिलने के बजाय वार्डन के घर पहुचं जाता है कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में रहने वाली बालिकाओं को वार्डन की बेरूखी और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की लापरवाही के कारण कई परेषानियों का सामना करना पड रहा है हालत यह है कि बालिकाओं को घटिया व गुणवत्तहीन सामना दिया जाता है वही वार्डन और लेखपाल की मनमानी के चलते बालिकाओं के मुहं पर ताला लगा दिया जता है गौरतलब है कि राज्यशिक्षा केन्द्र द्वारा संचालित यह छात्रावास जहां पर दूर दराज गांवो के 100बालिका रहती है यह बालिका छात्रावास में रहकर अपनी पढाई करती है गौरतलब है कि मीडिया की टीम द्वारा छात्राओं की इस समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया था इसके बाद विभागीय उच्चाधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच तो कि लेकिन सूत्रों के मुतबिक दबाव के चलते जांच के नाम पर मात्र लीपपोती कर दी गई जिसका नतीजा यह निकला कि छात्राओं की समस्याएं आज भी यथावत है और वार्डन द्वारा छात्राओं के यह तक भी धमकी देने के समाचार है कि मीडिया के सामने अगर आगे कभी मुहं खोला तो नतीजा भुगताने के लिए तैयार रहना।

मामा की भांजिया होस्टल में परेशान सीएम तक पहुचाई अपनी परेशानी Reviewed by on . नितिन ठाकुर /सीहोर- सीहोर जिले की कोठरी नगर पंचायत के अन्तर्गत आने वाले कस्तूरबा गांधी छात्रावास की बालिकाओं ने वार्डन की मनमानी के चलते अपनी समस्याओं को लेकर स नितिन ठाकुर /सीहोर- सीहोर जिले की कोठरी नगर पंचायत के अन्तर्गत आने वाले कस्तूरबा गांधी छात्रावास की बालिकाओं ने वार्डन की मनमानी के चलते अपनी समस्याओं को लेकर स Rating: 0
scroll to top