नई दिल्ली, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने गुरुवार को कहा कि वह एक जनवरी 2016 से अपनी कारों की कीमतों में 20 हजार रुपये तक की वृद्धि करेगी।
कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि रुपये के अवमूल्यन के कारण इनपुट लागत बढ़ने की वजह से कीमतें बढ़ाना जरूरी हो गया है।
प्रवक्ता ने आईएएनएस से कहा, “डॉलर के मुकाबले रुपये के अवमूल्यन और प्रबंधन खर्च बढ़ने के कारण समग्र लागत बढ़ने से कीमत बढ़ाना जरूरी हो गया है।”
कंपनी ने कहा, “यह एक जनवरी से प्रभावी होगा और विभिन्न मॉडलों के लिए अलग-अलग वृद्धि होगी। अधिकतम वृद्धि 20 हजार रुपये होगी।”
बुधवार को एक अन्य कार कंपनी ह्युंडई ने भी अपनी विभिन्न कारों की कीमत अधिकतम 30 हजार रुपये बढ़ाने की घोषणा की थी।