नई दिल्ली, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने गुरुवार को कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में उसका मुनाफा पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 4.6 फीसदी घट गया।
कंपनी के अनुसार, आलोच्य तिमाही में मारुति सुजुकी का निवल लाभ 1,795.6 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने एक बयान में कहा, “आलोच्य तिमाही में प्रतिकूल विदेशी मुद्रा विनिमय दर और वस्तुओं की कीमतों, उच्च अवमूल्यन और बिक्री संवर्धन खर्च में वृद्धि की आंशिक भरपाई लागत में कमी से की गई।”