लॉस एंजेलिस, 24 फरवरी (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेत्री मेलिसा रीवर्स कथित तौर पर अपने निजी सहायक मार्क रूसो के साथ पिछले एक साल से डेटिंग कर रही हैं।
वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया कि जेसन जिमरमैन के साथ तीन साल डेटिंग करने के बाद 2011 में उनसे अलग हुईं 47 वर्षीया मेलिसा ने सात फरवरी को एक समारोह में मार्क के साथ आने से पहले अपने इस प्रेम संबंध को दुनिया से छिपा रखा था।
मेलिसा और मार्क, रियलिटी शो ‘कपल्स थेरिपी’ के एक एपिसोड में सहकलाकार थे। पिछले साल सितंबर में मेलिसा की मां जोआन रीवर्स की मौत के बाद दोनों एक-दूसरे के और करीब हो गए।
‘यूएसवीकली’ पत्रिका के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया, “वे एक साल से चोरी-छिपे डेटिंग कर रहे थे, लेकिन पिछले दो महीनों से वे वास्तव में अधिक रूमानी हो रहे हैं।”