माले, 1 नवंबर (आईएएनएस)। लंदन में दो वर्षो तक स्वघोषित निर्वासन में रहने वाले मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद गुरुवार को स्वदेश लौट आए। उनके वापस आने पर सैकड़ों समर्थकों और राजनेताओं ने उनका स्वागत किया।
मालदीव की सर्वोच्च अदालत ने उन्हें गिरफ्तार करने और 13 वर्ष की जेल की सजा के आदेश पर रोक लगा दी है। नशीद को 2015 में यह सजा सुनाई गई थी।
मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) के प्रमुख अपराह्न् 2.30 बजे कोलंबो हवाईअड्डे से अपनी पत्नी लैला अली के साथ यहां वेलाना अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचे। उनके साथ एमडीपी के सदस्य व निर्वाचित-राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह भी थे।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, नशीद की मां आबिदा, पार्टी के सदस्य शिफाज मोहम्मद और कई सांसद व राजनेता हवाईअड्डे पर उनकी आगवानी करने आए थे।
लोकतांत्रिक रूप से चुने गए देश के पहले राष्ट्रपति नशीद को 2012 में जबरन इस्तीफा देना पड़ा था और तीन वर्ष बाद एक विवादास्पद मुकदमे में उन्हें उनके कार्यकाल के दौरान अवैध रूप से एक न्यायाधीश को हिरासत में लेने के लिए 13 वर्ष की सजा सुनाई गई थी। इस मुकदमे की व्यापक आलोचना हुई थी।
सोलिह ने राष्ट्रपति चुनाव में अब्दुल्ला यामीन को हरा दिया था, जिसके बाद नशीद के यहां आने का रास्ता साफ हो गया।