Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » ‘मालदीव में नौका विस्फोट कर राष्ट्रपति की हत्या की थी कोशिश’

‘मालदीव में नौका विस्फोट कर राष्ट्रपति की हत्या की थी कोशिश’

माले, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। मालदीव में बीते हफ्ते राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन की नौका में हुए विस्फोट का मकसद उनकी हत्या करना हो सकता है। यह आशंका घटना की जांच करने वाली अंतर्राष्ट्रीय जांच एजेंसियों ने जताई है।

माले, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। मालदीव में बीते हफ्ते राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन की नौका में हुए विस्फोट का मकसद उनकी हत्या करना हो सकता है। यह आशंका घटना की जांच करने वाली अंतर्राष्ट्रीय जांच एजेंसियों ने जताई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की बुधवार की रपट के मुताबिक स्थानीय मीडिया ने खबर दी है कि नौका तक पहुंच रखने वाले दो सैन्य अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है। जांच तेजी से जारी है।

28 सितंबर को विस्फोट की घटना के कुछ ही घंटे बाद मालदीव पहुंचे भारत, श्रीलंका, सऊदी अरब, अमेरिका और आस्ट्रेलिया के जांचकर्ताओं ने सरकार की इस शुरुआती बात को नकार दिया है कि विस्फोट की वजह तकनीकी हो सकती है।

जांच करने वालों का कहना है कि उन्हें ऐसे ठोस सुराग मिले हैं जिनसे पता चल रहा है कि विस्फोट पूर्व नियोजित था और इसका मकसद राष्ट्रपति अब्दुल्ला यमीन की हत्या करना था।

यामीन को कोई चोट नहीं लगी थी लेकिन उनकी पत्नी फातिमा और दो सुरक्षा अधिकारी घायल हो गए थे।

विस्फोट उस वक्त हुआ था जब यमीन हज यात्रा के बाद वापस माले लौट रहे थे।

विस्फोट की जांच के सिलसिले में गठित राष्ट्रीय जांच आयोग ने पत्रकारों के कैमरे में कैद घटना के वीडियो को जारी किया है।

‘मालदीव में नौका विस्फोट कर राष्ट्रपति की हत्या की थी कोशिश’ Reviewed by on . माले, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। मालदीव में बीते हफ्ते राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन की नौका में हुए विस्फोट का मकसद उनकी हत्या करना हो सकता है। यह आशंका घटना की जांच कर माले, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। मालदीव में बीते हफ्ते राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन की नौका में हुए विस्फोट का मकसद उनकी हत्या करना हो सकता है। यह आशंका घटना की जांच कर Rating:
scroll to top