लॉस एंजेलिस, 28 अगस्त (आईएएनएस)। गायक मिक जैगर ने अपने आठवें बच्चे को जन्म देने जा रही एक युवा नर्तकी के साथ एक वित्तीय समझौता किया है।
बच्चे का जन्म दिसंबर से पहले नहीं होगा, लेकिन 72 वर्षीय कलाकार ने मेलेनी हैमरिक (29) के साथ बच्चे के रखरखाव के खर्च को लेकर एक समझौता किया है।
वेबसाइट ‘मिरर डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, जैगर ने हेमरिक को हर महीने पांच अंकों की राशि का भुगतान करने का वादा किया है। जैगर ने उनके साथ कानूनी समझौता किया है, जिसके तहत वह उन्हें हर महीने 11,400 पाउंड्स देंगे। मिक ने साथ ही हैमरिक जहां भी रहना चाहें, वहां उन्हें एक घर लेकर देने का वादा भी किया है।
हेमरिक ‘रोलिंग स्टोन्स’ के गायक के साथ दो वषों से डेटिंग कर रही हैं। मिक ने उन्हें स्पष्ट कर दिया है कि वह उनसे शादी नहीं करेंगे।