मुंबई, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। अभिनेता हर्षवर्धन कपूर का कहना है कि उनकी फिल्म ‘मिर्जिया’ मसाला फिल्म नहीं है और अगर उनकी फिल्म को बंपर ओपनिंग मिलती है तो वह यकीनन हैरान होंगे।
हर्षवर्धन राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘मिर्जिया’ से अपना अभिनय करियर शुरू करने जा रहे हैं।
हर्षवर्धन ने आईएएनएस को बताया, “मुझे लगता है कि यह मसाला फिल्म नहीं है। हालांकि इस बात का पता लगाना बहुत मुश्किल है कि कौन सी फिल्में व्यावसायिक हैं और कौन सी नहीं। मुझे लगता है कि जो भी फिल्में अच्छा कारोबार करती हैं वे व्यावसायिक होती हैं। उदाहरण के लिए ‘नीरजा’।”
उन्होंने कहा, “अगर फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग मिलती है तो मुझे इससे हैरानी होगी।”
फिल्म ‘मिर्जिया’ में हर्षवर्धन के साथ सैयामी खेर भी हैं।
इस फिल्म की कहानी गुलजार ने लिखी है और यह मिर्जा-साहिबा की त्रासद प्रेम कहानी पर आधारित है।