नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। ‘उड़न सिख’ के नाम से मशहूर विख्यात धावक मिल्खा सिंह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 21 जून को मिनी मैराथन का शुभारंभ करेंग्।
इस मैराथन को ‘योग रन फॉर पीस एंड यूनिटी’ नाम दिया गया है। छह किलोमीटर की इस रेस आयोजन 5 से 8 बजे के बीच होगा। इसकी शुरुआत इंडिया गेट से होगी।
युवा एवं खेल मामलों का मंत्रालय इस रेस में सहयोग कर रहा है। इसमें 6000 के करीब प्रतिभागी होंगे।