मिस्र की एक अदालत ने कल, सोमवार को एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए इस देश के इस्लामवादी संगठन “मुस्लिम बिरादरी” (“मुस्लिम ब्रदरहुड”) की गतिविधियों पर पूरे देश में प्रतिबंध लगा दिया है।
इसके अलावा, इस इस्लामी संघ को, जिसकी स्थापना सन् 1928 में की गई थी, भंग कर दिया जाएगा।
अदालत ने “मुस्लिम बिरादरी” से जुड़े सभी संगठनों को भी प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है। स्थानीय मीडिया द्वारा दी गई रिपोर्टों के अनुसार, इन सभी संगठनों और उनके सदस्यों की वित्तीय परिसंपत्तियों को ज़बत कर लिया जाएगा तथा उनके सभी कार्यालयों से भी उन्हें वंचित कर दिया जाएगा।
(from ruvr)