मुंबई, 23 मार्च (आईएएनएस)। बॉलीवुड के जाने माने गायक मीका सिंह और कनिका कपूर नरोबी में लाइव कॉन्सर्ट में हिस्सा लेने वाले हैं और जोर शोर से उसकी तैयारियों में जुटे हैं।
हिंदी फिल्मों के लिए ‘मौजा ही मौजा’, ‘जुगनी’ और ‘तू मेरा हीरो’ जैसे गीत गाने वाले मीका ने रविवार को इंस्टाग्राम पर कार्यक्रम के बारे में घोषणा की।
मीका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा की, जिसमें वह और कनिका लोगों को कॉन्सर्ट की झलक देते नजर आ रहे हैं और साथ ही लिखा, “नैरोबी वालों तैयार रहिए, हम आ रहे हैं 18 अप्रैल को।”
मीका के लिए वैसे यह नैरोबी में कार्यक्रम पेश करने का पहला मौका नहीं है। इससे पहले भी वह जनवरी 2013 में वहां कॉन्सर्ट कर चुके हैं।