चंडीगढ़, 3 सितम्बर (आईएएनएस)। दो दिनों पहले हुई एक सार्वजनिक सभा में मीडियाकर्मियों के साथ कथित दुर्व्यवहार और उनके खिलाफ आपत्तिजनक भाषा प्रयोग करने के लिए पंजाब पुलिस ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद भगवंत मान के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस महानिरीक्षक परमराज सिंह उम्रनांगल ने संवाददाताओं से कहा कि मान और अन्य लोगों के खिलाफ बस्सी पठाना पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है।
मीडियाकर्मियों के साथ किसी प्रकार के दुर्व्यवहार की बात को खारिज करते हुए मान ने आईएएनएस से कहा, “मुझको अधिकारिक रूप से मेरे खिलाफ मामला दर्ज होने के बारे में सूचना नहीं मिली है। मैंने किसी मीडियाकर्मी के साथ दुर्व्यवहार या उनकी बेइज्जती नहीं की है।”
उधर, पुलिस ने कहा कि मीडियाकर्मियों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।
शिकायत के अनुसार, मान ने रैली में कथित रूप से आप कर्यकर्ताओं को उपस्थित पत्रकारों के खिलाफ उकसाया और कार्यकर्ताओं ने मीडियाकर्मियों के साथ हाथापाई की, जिसमें एक मीडियाकर्मी का कैमरा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
यह आरोप लगाया गया कि मान ने अपने संबोधन में ‘पेड मीडिया’ शब्द का भी इस्तेमाल किया।
कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने मान की रैली में मीडियाकर्मियों पर हुए हमले की शुक्रवार को निंदा की।
अमरिंदर ने कहा, “यह मान जैसे आप नेताओं की निराशा के संकेत हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी पार्टी में जो कुछ घटित हुए हैं, उसको लेकर इन लोगों ने अपना आपा खो दिया है।”
उन्होंने मान के खिलाफ दंगा, हमला करने के लिए मुकदमा दर्ज करने की मांग की और यह जानने के लिए उनकी मेडिकल जांच कराई जानी चाहिए कि वे लोगों के बीच जाने के लिए मानसिक रूप से दुरुस्त हैं या नहीं।