मुंबई, 23 जून (आईएएनएस)। रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले वसीम जाफर ने अपनी गृह टीम मुंबई छोड़ विदर्भ से जुड़ने का फैसला किया है। वह विदर्भ टीम में राकेश ध्रुव की जगह लेंगे।
जाफर फिलहाल भारत से बाहर हैं और उन्होंने कहा कि वह स्वदेश लौटने के बाद अपनी इस नई पारी के बारे में बात करेंगे।
वेबसाइट क्रिकइंफो के अनुसार विदर्भ क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रकाश दीक्षित ने जाफर के टीम से जुड़ने पर खुशी जताते हुए कहा, “टीम को उनके विशाल अनुभव का फायदा मिलेगा। उनके आने से न केवल हमारी बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगी बल्कि युवा खिलाड़ियों को भी लाभ होगा।”
प्रथम श्रेणी में 19 साल तक मुंबई के लिए खेलने वाले जाफर रणजी ट्रॉफी में 10,000 रनों का आंकड़ा छूने से केवल 241 रन दूर हैं और ऐसा करने वाले वह पहले बल्लेबाज होंगे।