मुंबई, 13 फरवरी (आईएएनएस)। फवाद अली व जलक देसाई अभिनीत आगामी रोमांटिक धारावाहिक ‘मुंह बोली शादी’ छोटे पर्दे के चर्चित धारावाहिक ‘हमसफर्स’ की जगह लेगा।
‘मुंह बोली शादी’ को ‘दीया और बाती हम’ व ‘एक रिश्ता ऐसा भी’ जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों के लिए जाने जाने वाले निर्माता शशि सुमित मित्तल बनाएंगे। धारावाहिक दिल्ली की पृष्ठभूमि लिए होगा।
एक सूत्र के अनुसार, ‘मुंह बोली शादी’ 23 फरवरी से प्रसारित होगा।
हर्षद चोपड़ा और शिव्या पठानिया की मुख्य भूमिका वाला ‘हमसफर्स’ दो अलग-अलग लोगों के बीच की एक संजीदा प्रेम कहानी है।