रायपुर, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह शुक्रवार को राजधानी रायपुर से शाम 6.40 बजे नियमित विमान से राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना हुए। वह रात 8.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे।
डॉ. सिंह वहां 25 अप्रैल को पूर्वाह्न् 11 बजे नीति आयोग द्वारा ‘कौशल विकास पर गठित मुख्यमंत्रियों की उप समिति’ की बैठक में शामिल होंगे।
बैठक के बाद डॉ. सिंह 25 अप्रैल को ही नई दिल्ली से शाम 5.30 बजे नियमित विमान से रवाना होकर शाम 7.15 बजे रायपुर लौट आएंगे।