मुजफ्फरपुर, 20 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र में हुए सांप्रदायिक दंगे को बिहार के लिए कलंक बताते हुए पूरे मामले की न्यायिक जांच कराने तथा मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है।
सरैया थाना क्षेत्र के प्रभावित अजीजपुर बलियारा गांव का दौरा करने और पीड़ित परिवारों से मुलाकत करने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा, “यह शर्मनाक और दर्दनाक घटना है। बिहार में ऐसा पहली बार हुआ जब तीन लोगों को जिंदा जला दिया गया, लेकिन इसे रोकने के लिए कोई पहल नहीं की गई।”
उन्होंने इसे सरकार की विफलता बताते हुए कहा कि सुशासन का राग अलापने वाले नीतीश कुमार इस घटना के बाद चैन की बंसी बजा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लचर प्रशासनिक व्यवस्था और पुलिस की उदासीनता के कारण इस तरह की घटना घटी है। उन्होंने पूरे मामले की न्यायिक जांच कराने तथा मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है।
उल्लेखनीय है अजीजपुर बलियारा गांव में अपहृत एक युवक का शव मिलने के बाद भड़के सांप्रदायिक दंगे में चार लोगों की मौत हो गई तथा करीब एक दर्जन से ज्यादा घरों को फूंक दिया गया। मामला अलग-अलग संप्रदाय के युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग का था।
अजीजपुर गांव में तोड़फोड़, आगजनी और लूटपाट की घटना में 12 नामजद और 2000 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
उल्लेखनीय है कि बिहार में विधानसभा चुनाव कुछ ही महीने बाद होना है। चुनाव से पहले हुई इस घटना को चुनावी माहौल में मुद्दा बनाया जा सकता है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।