मुंबई, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेत्री व फिल्मकार पूजा भट्ट ने आग्रह किया है कि उन्हें उस युग में ले जाया जाए, जब सुरक्षा व्यवस्था अच्छी थी और लोग एक-दूसरे के साथ अच्छा व्यवहार किया करते थे।
पूजा ने ट्वीट किया, “मुझे उस समय में ले जाओ जब जिंदगी बहुत सुंदर थी, सुरक्षा व्यवस्था अच्छी थी और लोग एक दूसरे से बेहतर व्यवहार करते थे।”
पूजा ने लिखा, “महिलाओं की सुरक्षा के उद्देश्य से की गई इस बड़ी पहल के लिए पश्चिमी रेलवे को धन्यवाद और एक ऐसी सुबह, जिसने मेरे अंदर के बच्चे का जगा दिया।”
दिग्गज फिल्मकार महेश भट्ट की बेटी पूजा ने ‘डैडी’ और ‘सड़क’, ‘बदरीनाथ की दुल्हनिया’ जैसी फिल्मों से नाम कमाया है।