Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » मुम्बई एकदिवसीय : भारत, दक्षिण अफ्रीका के बीच निर्णायक मुकाबला आज

मुम्बई एकदिवसीय : भारत, दक्षिण अफ्रीका के बीच निर्णायक मुकाबला आज

मुम्बई, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों को बीच जारी पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

दोनों टीमें अभी 2-2 की बराबरी पर हैं। दक्षिण अफ्रीका ने कानपुर में जीत से शुरुआत की थी। इसके बाद भारत ने इंदौर में शानदार जीत के साथ बराबरी की थी। दक्षिण अफ्रीका ने राजकोट में हुए तीसरे मैच में जीत के साथ एक बार फिर बढ़त बना ली लेकिन भारत नेचेन्नई में जीत के साथ बराबरी कर ली।

इस तरह तमाम उतार चढ़ाव के बाद मुम्बई को निर्णाय मैच की मेजबानी मिली है। यह मैच जो जीतेगा, सीरीज उसके नाम होगी। ऐसे में दोनों टीमें अपना पूरा दमखम झोंकेंगी और दर्शकों को एक स्तरीय मैच देखने को मिलेगा।

एकदिवसीय सीरीज भारत के लिए अपने नाम करना बेहद जरूरी है, क्योंकि इसके बाद दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है और भारतीय टीम बढ़े हुए मनोबल के साथ मोहाली का रुख करना चाहेगी।

टीमें (सम्भावित) :

भारत : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शिखर धवन, उमेश यादव, अजिंक्य रहाणे, एस. अरविंद, गुरकीरत सिंह मान, अंबाती रायडू, विराट कोहली, सुरेश रैना, अक्षर पटेल, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, अमित मिश्रा।

दक्षिण अफ्रीका : अब्राहम डिविलियर्स, केल एबॉट, फरहान बेहरादीन, हाशिम अमला, क्विंटन डे कॉक, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, फाफ डू प्लेसिस, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, क्रिस मोरिस, एरान फेंगिसो, कागीसो राबाडा, डेल स्टेन, खाया जोंडो और रिले रोसू।

मुम्बई एकदिवसीय : भारत, दक्षिण अफ्रीका के बीच निर्णायक मुकाबला आज Reviewed by on . मुम्बई, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों को बीच जारी पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला रविवार को वानखेड़े स् मुम्बई, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों को बीच जारी पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला रविवार को वानखेड़े स् Rating:
scroll to top