नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। नवोदित निर्देशक कात्यायन शिवपुरी की फिल्म ‘मुर्गा’ को रविवार को स्वच्छ भारत लघु फिल्म महोत्सव (एसबीएसएफएफ) में सर्वश्रेष्ठ फिल्म से नवाजा गया और दस लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया।
शिवपुरी ने एक बयान में कहा, “मैं बहुत खुश हूं, सभी को धन्यवाद जिन्होंने फिल्म बनाने में मेरा सहयोग किया। हमने सोचा कि चलो कुछ ऐसा करें कि बात भी हो जाए और उपदेशात्मक भी नहीं लगे। हम इसे मजाकिया अंदाज देना चाहते थे, इसमें पूरा विचार क्षमा मांगने का और एक ‘मुर्गा’ बनने का था। “
पुरस्कार राशि पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, “मैं सबसे पहले उन लोगों को भुगतान करने जा रहा हूं जिन्होंने फिल्म के लिए मुफ्त में काम किया। “
इसका आयोजन सूचना और प्रसारण मंत्रालय की तरफ से राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) द्वारा किया गया। इस उत्सव में लघु फिल्मों का तीन मिनट की अवधि का सिनेमाई प्रस्तुतीकरण किया गया। यह फिल्में स्वच्छ भारत मिशन के प्रति समर्पित रहीं।
उत्सव में पूरे देश से 4,346 फिल्मों की 20 भाषाओं में प्रविष्टियां आई थीं। इसमें जम्मू एवं कश्मीर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, केरल व तमिलनाडु राज्य शामिल रहे।
ये प्रविष्टियां दस साल और ऊपर की आयु वर्ग से ली गई थीं। चौदह साल के सिद्धार्थ राज की ‘स्वच्छ भारत मिशन के गुमनाम हीरो ‘ बीस चयनित फिल्मों में शामिल थी।