पटना, 4 सितम्बर (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी (सपा) की ओर से जनता परिवार महागठबंधन से अलग होने की घोषणा किए जाने के बाद कहा कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ऐसा कोई निर्णय न लें, जिससे उनका भी नुकसान हो। उन्होंने यह भी कहा कि जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष शरद यादव उन्हें मनाने की कोशिश में लगे हुए हैं।
नीतीश ने शुक्रवार को पटना में एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल के कार्यक्रम में कहा, “हम सब लोग मुलायम सिंह जी की इज्जत करते हैं। उन्हें जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं करना चाहिए।”
उन्होंने कहा, “जनता परिवार में मुलायम का कद बड़ा है। सभी दल मिल-जुलकर कोई फैसला लेंगे तो ठीक रहेगा। हम लोग चाहेंगे कि मुलायम सिंह यादव ऐसा कोई निर्णय न लें, जिससे उनका भी नुकसान हो।”
सीट बंटवारे को लेकर उपजे विवाद से संबंधित एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह प्रश्न गौण है। सभी सीटें तो उन्हीं (मुलायम) की थीं।
नीतीश ने कहा, “मुलायम सिंह के विषय में अभी कुछ नहीं कहूंगा। पार्टी अध्यक्ष शरद यादव उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं। उसके बाद देखते हैं क्या होता है।”
वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “देश चलाने के लिए मन उदार होना चाहिए। अभी तक के हालात से तो ऐसा नहीं लगता। लोकसभा चुनाव में जितने भी वादे किए गए थे, उसमें से कोई पूरा नहीं किया गया है।”
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ गठबंधन के प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले भी हम लोग साथ थे। हां, बीच में अलग-अलग हो गए थे।
उल्लेखनीय है कि सपा के महासचिव रामगोपाल यादव ने गुरुवार को लखनऊ में महागठबंधन से अलग होने के साथ ही बिहार में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की थी।