इस्लामाबाद, 23 मार्च (आईएएनएस)। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) प्रमुख मुल्ला फजलुल्ला की सोमवार को आई मौत खबरों के बीच तालिबान के अलग-अलग गिरोहों ने इससे इंकार किया है कि सैन्य अभियान के दौरान उनके सरगना की मौत हो गई है।
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, टीटीपी प्रवक्ता मोहम्मद खोरासानी ने दावा किया कि फजलुल्ला की मौत की खबर आधारहीन है।
तालिबान से टूट कर निकले एक संगठन जमात-उल-अहरार के प्रवक्ता ने भी ऐसी रिपोर्ट से इंकार किया।
सैनिकों और स्वतंत्र सूत्रों ने भी खैबर एजेंसी की तिराह घाटी में एक अभियान के दौरान टीटीपी प्रमुख की मौत की खबर से इंकार किया है।
इधर, शनिवार को इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा कि खैबर में एक बड़े अभियान में कम से कम 80 आतंकवादी मारे गए और करीब 100 अन्य घायल हुए हैं।
हालिया अभियान इलाके में फजलुल्ला की मौजूदगी की खबर होने के कारण चलाया गया।
हालांकि, अधिकारियों और सेना के सूत्रों ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
सेना पिछले साल से ही अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर कबायली जिलों और उत्तरी वजीरिस्तान में तालिबान और अन्य आतंकवादियों के खिलाफ व्यापक अभियान चला रही है।
टीटीपी के आतंकवादियों ने पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल पर दिसंबर 2014 में हमला कर 140 लोगों की हत्या कर दी थी।