मुंबई, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री एमी जैक्सन को पॉन्ड्स पिंपल क्लीयर फेस वॉश का चेहरा बनने के लिए अनुबंधित किया गया है। उनका कहना है कि उन्हें भी पूर्व में इसकी समस्या हुई थी और एक युवा लड़की की तरह उन्होंने इससे निजात पाने की कोशिश की थी।
एमी ने एक बयान में कहा, “दूसरी लड़कियों की तरह मुझे भी मुहांसों का सामना करना पड़ा था। मैंने दर्जनों उपचार किए, लेकिन किसी से भी कभी संतुष्ट नहीं हुई।”
सौंदर्य उत्पाद ब्रांड पॉन्ड्स ने पॉन्ड्स पिंपल क्लीयर फेस वॉश को पेश किया है, जो त्वचा की गहराई से सफाई कर तीन दिनों नें मुहांसों को कम कर त्वचा को साफ और सौम्य बनाने में मददगार होगी।
इस ब्रांड से जुड़ने के बारे में एमी ने कहा कि पॉन्ड्स से सभी परिचित हैं और जब बात त्वचा की देखभाल की हो तो वह उस पर भरोसा कर सकती हैं।
एमी की पिछली फिल्म ‘फ्रीकी अली’ थी और जल्द ही वह रजनीकांत अभिनीत ‘2.0’ में दिखाई देंगी।