कोलंबो, 7 नवंबर (आईएएनएस)। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) की चयन समिति के मुख्य चयनकर्ता ग्रेमी लेबरूय ने भारत के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका टीम में कुशल मेंडिस को शामिल न करने का कारण जाहिर किया है।
कोलंबो, 7 नवंबर (आईएएनएस)। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) की चयन समिति के मुख्य चयनकर्ता ग्रेमी लेबरूय ने भारत के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका टीम में कुशल मेंडिस को शामिल न करने का कारण जाहिर किया है।
चयन समिति के फैसले का बचाव करते हुए लेबरूय ने कहा कि मेंडिस के फॉर्म और आत्मविश्वास को बचाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है।
‘द आईलैंड’ को दिए बयान में लेबरूय ने कहा, “हम नहीं चाहते हैं कि वह ऐसी जगह अपनी पारी खेलें, जहां वह कम स्कोर पर पाएं और वह अपना आत्मविश्वास खो दें।”
लेबरूय ने कहा, “हम उन्हें आगे बढ़ते देखना चाहते हैं और अगले 10 साल तक क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहते हैं।”
श्रीलंका ने भारत के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है और इस टीम में मेंडिस के अलावा, कौशल सिल्वा और गेंदबाज नुवान प्रदीप को भी शामिल नहीं किया गया है।
भारत दौरे के लिए घोषित 15 सदस्यीय टीम में धनंजय डी सिल्वा और दासुन सनाका को शामिल किया गया है। इसके अलावा, पिछले सप्ताह पूरी तरह से फिट घोषित हुए एंजेलो मैथ्यूज को भी टीम में जगह मिली है।