इस अवसर पर आईसीबीसी के सुपरवाइजिंग अध्यक्ष कियान वेनहुई ने कहा कि आईसीबीसी मेक्सिको का खुलना समूह की वैश्वीकरण रणनीति में मील का एक पत्थर है और यह चीन तथा मेक्सिको के बीच आर्थिक तथा वित्तीय सहयोग में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
कियान ने कहा कि यह शाखा दोनों देशों के बीच निवेश और व्यापार की सुविधा का एक मंच होगा और यह मेक्सिको के आर्थिक तथा सामाजिक विकास तथा चीन-मेक्सिको सहयोग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
यह शाखा लातिन अमेरिका में आईसीबीसी की चौथी शाखा है। इसके अलावा अर्जेटीना, ब्राजील और पेरू में भी आईसीबीसी की शाखाएं हैं।
आईसीबीसी ने कहा कि नई शाखा की स्थापना से क्षेत्र में बैंक की उपस्थिति मजबूत होगी, उसका सेवा नेटवर्क बेहतर होगा।