मेक्सिको, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो ने कहा कि उनकी सरकार गुरेरो प्रांत में सितंबर 2014 में लापता हुए 43 छात्रों के मामले की जांच जारी रखेगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने राष्ट्रपति कार्यालय से जारी एक बयान का हवाला देते हुए कहा कि नीटो ने सोमवार को कोलम्बिया में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
नीटो ने कहा कि उनकी सरकार की रुचि केवल यह जानने में है कि गुरेरो स्थित इगुआला में 26 सितंबर की शाम और 27 सितंबर की सुबह क्या हुआ। उन्होंने छात्रों के लापता होने के मामले में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
इगुआला पुलिस द्वारा अयोटजिन्पा के 43 छात्रों को बस में यात्रा करने के दौरान हिरासत में लिए जाने के बाद 2014 में उनके लापता होने का मामला दर्ज किया था।
सरकार का अनुमान है कि पुलिस ने छात्रों का अपहरण करने के बाद उन्हें अपराधिक गैंग गुरेरोज यूनिडोस (युनाईटेड वॉरियर्स) को सौंप दिया था, जिन्हें संदेह था कि छात्र किसी प्रतिद्वंद्वी संगठन से जुड़े हैं।
बाद में गिरफ्तार किए गए कथित अपराधियों के बयानों और एक विशेषज्ञ सर्वे के मुताबिक, गुरेरोज यूनिडोस के सदस्यों ने छात्रों की हत्या कर उनके शवों को कॉकुला के एक डंपयार्ड में दफना दिया था।
छात्रों के अभिभावकों ने इन बयानों का खंडन किया है, क्योंकि इंटर अमेरिकन कमिशन ऑन ह्यूमन राइट्स और अर्जेटीन फॉरेंसिक एंथ्रोपोलोजी टीम के विशेषज्ञों द्वारा किए गए दो फॉरेंसिक अध्ययनों में इन संभावनाओं से इंकार किया गया है।
सोमवार को देश के कई हिस्सों के छात्रों ने सरकार से तथ्यों को स्पष्ट करने की मांग को लेकर मार्च किया।