मेक्सिको सिटी, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। मेक्सिको के स्वास्थ्य मंत्रालय ने वजन घटाने का अभियान शुरू किया है, ताकि मोटापे के शिकार सरकारी कर्मचारियों का वजन कम किया जा सके।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस अभियान के तहत स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े लगभग 40-50 हजार कर्मचारियों में वजन घटाने का लक्ष्य रखा गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय से संबद्ध अर्नेस्टो मोनरॉय यूरीता ने बुधवार को कहा कि यदि यह अभियान सफल होता है तो मेक्सिको का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल हो जाएगा।