मेक्सिको सिटी, 25 जून (आईएएनएस)। मेक्सिको में एक बस की ट्रैक्टर के साथ टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई और 33 घायल हो गए।
शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, यह दुर्घटना सुबह पांच बजे हुई, जब बस ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी।
समाचार एजेंसी ‘एफे’ के मुताबिक, 10 मृतकों में दो बच्चे भी हैं।
घायलों में 58 वर्षीय बस चालक भी है।
यह बस टोरोन से सियुडाड जुआरेज जा रही थी।
घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है। इन्हें सियुडाड जुआरेज के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।