Sunday , 5 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » मेघालय के राजस्व संग्रह के आकलन में जीएसटी सक्षम नहीं : संगमा

मेघालय के राजस्व संग्रह के आकलन में जीएसटी सक्षम नहीं : संगमा

शिलांग, 22 नवंबर (आईएएनएस)। मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने कहा है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली के तहत मेघालय के राजस्व संग्रह का आकलन उचित तरीके से नहीं किया जा सकता, क्योंकि इसके लिए यह प्रणाली सक्षम नहीं है।

कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार का नेतृत्व कर रहे संगमा ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की इस बात के लिए निंदा की कि उसने पर्यटन क्षेत्र में होटल जैसी अवसंरचना के निर्माण के लिए इनपुट टैक्स क्रेडिट की इजाजत नहीं दी, जबकि अन्य सभी अवसंरचनाओं के लिए इसकी अनुमति दी गई है।

मेघालय मंत्रिमंडल को मंगलवार को नई कर प्रणाली के तहत विभिन्न विभागों के राजस्व संग्रह के बारे में जानकारी दी गई।

संगमा ने मंगलवार रात पत्रकारों से कहा, “नई कर प्रणाली के लागू होने के बाद जीएसटी के तहत कर भुगतान करने वालों की संख्या सिर्फ 9546 है, जबकि पुरानी कर प्रणाली मूल्यवर्धित कर (वैट) के तहत 25,852 लोग पंजीकृत थे। इसके अलावा अन्य 5752 नए करदाता हैं, जिन्होंने जीएसटी के तहत पंजीकरण कराया है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुरानी कर प्रणाली के स्थान पर लाई गई इस कर प्रणाली की अक्षमता की वजह से सिर्फ 40 फीसदी करदाता रिटर्न दाखिल करने में सक्षम हैं।

मेघालय के राजस्व संग्रह के आकलन में जीएसटी सक्षम नहीं : संगमा Reviewed by on . शिलांग, 22 नवंबर (आईएएनएस)। मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने कहा है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली के तहत मेघालय के राजस्व संग्रह का आकलन उचित तरीके शिलांग, 22 नवंबर (आईएएनएस)। मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने कहा है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली के तहत मेघालय के राजस्व संग्रह का आकलन उचित तरीके Rating:
scroll to top