मुंबई, 3 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री मेघा चक्रवर्ती ने कहा कि उन्होंने अपने शो ‘कृष्णा चली ससुराल’ के लिए फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ से प्रेरणा ली।
मुंबई, 3 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री मेघा चक्रवर्ती ने कहा कि उन्होंने अपने शो ‘कृष्णा चली ससुराल’ के लिए फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ से प्रेरणा ली।
शो के एक आगामी एपिसोड में कृष्णा के किरदार में मेघा फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ का एक दृश्य रिक्रिएट करती नजर आएंगी।
मेघा ने एक बयान में कहा, “मैंने शो के एक दृश्य के लिए ‘नमस्ते लंदन’ से प्रेरणा ली है। जिस प्रकार ‘नमस्ते लंदन’ में अभिनेता अक्षय कुमार भारत के अपमान और आलोचना के लिए ब्रिटिश के खिलाफ खड़े होते हैं, उसी प्रकार शो में कृष्णा बेझिझक अपने देश के लिए खड़ी होती है और एक भारतीय से सही व्यवहार न करने के लिए डॉ. वीर का विरोध करती है।”