नई दिल्ली, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। अमेजन इंडिया फैशन वीक (एआईएफडब्ल्यू) स्प्रिंग/समर 2017 के संस्करण में डिजाइनर मसाबा गुप्ता का शो मेबलिन न्यूयॉर्क द्वारा प्रायोजित किया जाएगा।
मसाबा 15 अक्टूबर को अपने नवीनतम संग्रह को पेश करेंगी। एनएसआईसी ग्राउंड में 12 अक्टूबर से यह फैशन शो शुरू होगा।
मसाबा को आधुनिक रूपांकनों को पेश करने के लिए जाना जाता है। मसाबा ने अपने परिधानों में पारंपरिकता से हटकर आधुनिक और बोल्ड डिजाइनों का प्रयोग किया है।
वह एक बार फिर से मेबलीन न्यूयॉर्क के सहयोग से हालिया मेकअप रूझान ‘गर्ल्स गोन विविड’ सीजन का प्रचार करने की कोशिश करेंगी।
मसाबा ने अपने बयान में कहा, “संग्रह ज्वलंत और खूबसूरत बोल्ड रंगों के साथ दुनिया में स्वतंत्र महिलाओं की अवधारणा की जानकारी देता है। यह संग्रह मेबलिन महिला के वास्तविक जीवन के संदर्भ में उनके आत्मविशवास, प्यार को व्यक्त करता है।”
उनके संग्रह में न्यूयॉर्क की विविध संस्कृतियों का सार, जीवंतता, अत्याधुनिक फैशन की झलक देखने को मिलेगी।
मेबलीन न्यूयॉर्क इंडिया की जनरल मैनेजर पूजा सहगल का कहना है कि दिल्ली में मसाबा के फैशन शो में रचनात्मक समावेश देखने को मिलेगा।