चीन को इस साल सबसे अधिक प्रभावित करने वाले शक्तिशाली मेरांती तूफान ने गुरुवार को जियामेन और फुजियान में दस्तक दी। फुजियान बाढ़ नियंत्रण अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि इस प्रांत में 18 लोगों की मौत हुई है और 11 अन्य लापता हैं।
इस तूफान के कारण प्रांत के दक्षिणी क्षेत्रों जियामेन, क्वानझू और झांगझू सहित कई शहरों में 16.9 अरब युआन (2.6 अरब डॉलर) के आर्थिक नुकसान के साथ जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
झेजियांग प्रांतीय बाढ़ नियंत्रण मुख्यालय ने शनिवार को कहा कि झेझियांग में तूफान के कारण हुई भारी बारिश के बाद 10 लोगों की मौत हो चुकी है और चार लापता हैं। 902 मकान ध्वस्त हो गए हैं और 15 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।
चीन के मौसम विभाग ने शनिवार को कहा कि मेरांती कमजोर पड़ रहा है लेकिन एक नए तूफान मलाकस के आने की चेतावनी जारी की है और कहा है यह भारी बारिश और तेज हवाओं की वजह बन सकता है।
मौसम विभाग के अधिकारियों ने झेजियांग और फुजियान के साथ ही ताइवान के उत्तरी हिस्सों में शनिवार से रविवार तक 120 मिलीमीटर तक की भारी बारिश होने की संभावना जताई है।