मुंबई, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘नील बट्टे सन्नाटा’ में नजर आ चुकीं अभिनेत्री स्वरा भास्कर का कहना है कि उनका करियर संतुलित है।
स्वरा ने कहा, “मुझे लगता है कि बड़े बजट की व्यावसायिक फिल्में या मजबूत विषय-वस्तु वाली छोटी बजट की फिल्मों के संदर्भ में मेरा करियर संतुलित है। मैंने ‘संविधान’ और ‘रंगोली’ जैसे टेलीविजन शो भी किए हैं।”
उन्होंने कहा, “एक कलाकार के तौर पर मैं हमेशा कुछ अच्छा और अलग तरह का काम करना चाहती हूं।”
अपनी नई वेब श्रृंखला के बारे अभिनेत्री ने कहा, “यह दिलचस्प कहानी है और मेरे लिए नया मंच है।”
यह दानिश असलम द्वारा निर्देशिक वेब श्रृंखला है। इससे पहले वह ‘ब्रेक के बाद’ का निर्देशन कर चुके हैं।
स्वरा के साथ इसमें विवान भतेना, अक्षय ओबेराय और करण वीर मेहरा प्रमुख भूमिका में हैं। यह छह कड़ी की वेब श्रृंखला है।