वाशिंगटन, 16 जून (आईएएनएस)। ऑरलैंडो में समलैंगिकों के एक नाइट क्लब में अंधाधुंध गोलीबारी कर 49 लोगों की जान लेने वाले अफगान मूल के हमलावर उमर मतीन के पिता सिद्दीकमीर मतीन ने कहा है कि उन्हें इस बात पर विश्वास नहीं है कि उनका बेटा समलैंगिक था। उन्होंने कहा कि उमर की वजह से जो तकलीफ वह झेल रहे हैं, इसके लिए उसे कभी माफ नहीं करेंगे।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, मीर मतीन से यह कहा गया कि पल्स गे क्लब के संरक्षकों की गवाही के आधार पर यह खबर फैली है कि उनके बेटे में समलैंगिक विशिष्टताएं थीं। इनमें से एक ने कहा है कि वह क्लब में कम से कम एक दर्जन बार देखा गया था, तो मतीन ने कहा, “मुझे इस बात पर संदेह है।”
मतीन ने कहा कि उन्हें उनके बेटे की योजना की रत्ती भर भी जानकारी नहीं थी। अगर उन्हें यह जानकारी होती तो वह उसे रोक लेते। उन्होंने पीड़ितों व उनके परिजनों से माफी मांगी है।
29 वर्षीय उमर मतीन ने रविवार सुबह पल्स नाइटक्लब में अंधाधुंध गोलियां बरसाकर 49 लोगों की जान ले ली थी, जबकि 53 लोगों को घायल कर दिया था। इस दौरान, उसे सुरक्षाबलों ने मारा गिराया।