मुंबई, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। कंज्यूमर फिल्म महोत्सव में पिछले सप्ताह सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीतने वाली लघुफिल्म ‘कप ऑफ टी’ के निर्देशक जितेंद्र राय का कहना है कि उनकी पहली फीचर फिल्म निश्चित रूप से बच्चों के साथ होगी।
विशाल भारद्वाज और अमोल गुप्ते जैसे निर्देशकों के साथ सहायक के रूप में काम कर चुके राय ने अपनी अगली फिल्म के बारे में मीडिया से कहा, “जब बात फीचर फिल्म की आती है तो निश्चित रूप से मेरी पहली फिल्म बच्चों के साथ होगी। मुझे हमेशा बच्चों के साथ काम करना अच्छा लगता है, क्योंकि मुझे उनसे सीखने को बहुत कुछ मिलता है।”
उन्होंेने कहा, “हमारी स्क्रिप्ट लगभग तैयार है और हम जल्द ही स्टूडियो में इस पर काम शुरू करेंगे। ‘स्टेनली का डब्बा’ और ‘हवा हवाई’ में अमोल सर के साथ काम करने पर मुझे बच्चों के साथ-साथ उनसे भी काफी कुछ सीखने का मौका मिला।”
‘कप ऑफ टी’ ने पहले ही 24 पुरस्कार जीत लिए हैं और पिछले सप्ताह इसे कंज्यूमर फिल्म महोत्सव में शत्रुघ्न सिन्हा के हाथों सर्वश्रेष्ठ फिल्म के पुरस्कार से नवाजा गया।