ब्यूनस आयर्स, 8 अगस्त (आईएएनएस)। अर्जेटीना के स्टार फुटबाल खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने हमवतन खिलाड़ी पाउला पारेटो को रियो ओलम्पिक में जूडो में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है।
पारेटो ने शनिवार को शीर्ष स्थान हासिल किया था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 30 वर्षीय इस खिलाड़ी ने महिलाओं के 48 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में स्वर्ण पदक हासिल किया है। उन्होंने बीजिंग ओलम्पिक-2008 में कांस्य पदक अपने नाम किया था।
मेसी ने रविवार को अपने फेसबुक पेज पर लिखा, “ला पेक्वे (पारेटो का उपनाम) को अर्जेटीना के लिए इस ओलम्पिक में पहला पदक जीतने के लिए बधाई। काफी वर्षों से की गई मेहनत रंग लाई।”
पारेटो से पहले अर्जेटीना की किसी भी महिला ने ओलम्पिक में स्वर्ण पदक नहीं जीता था।