ब्यूनस आयर्स, 11 जून (आईएएनएस)। फुटबाल के दिग्गज खिलाड़ी अर्जेटीना के डिएगो माराडोना के हमवतन लियोनेल मेसी पर दिए गए बयान के बाद से पूरे देश में समर्थक विभाजित हो गए हैं।
पेले ने गुरुवार को यूरो कप 2016 से पहले हुए एक मैत्री मैच के दौरान माराडोना से मेसी के बारे में पूछा था जिसके जवाब में माराडोना ने कहा था कि मेसी के पास नेतृत्व क्षमता नहीं है। इस बातचीत के दौरान दोनों दिग्गज यह भूल गए थे कि माइक चालू है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पेले ने माराडोना से सिर्फ यह पूछा था कि क्या वह मेसी को व्यक्तिगत रूप से जानते हैं और अगर जानते हैं तो क्या मेसी एक अच्छे इंसान हैं।
माराडोना का यह बयान पूरे विश्व में फैल गया था और अर्जेटीना में इसके ऊपर विवाद भी छिड़ गया है। कई लोग मारडोना के बयान से सहमत हैं तो कई उनसे असहमत हैं।
अर्जेटीना के पूर्व कोच सर्गियो बटिस्टा ने शुक्रवार को कहा, “मेसी के पास काफी क्षमता है।”
उन्होंने कहा, “हो सकता है जब वह ग्रुप में खेलते हों तो उनके खेल पर थोड़ा असर पड़ता हो, लेकिन जब वह चेंजिंग रूम में बोलते हैं तो सभी उन्हें ध्यान से सुनते हैं।”
वहीं जॉर्ज बारुचागा ने कहा है कि मेसी अपने आप में एक शानदार कप्तान हैं।
उन्होंने कहा, “मेसी में नेतृत्व क्षमता है। वह अलग तरह के कप्तान हैं। अतीत के जैसे कप्तान अब नहीं मिल सकते। अब अलग तरह के कप्तान होते हैं। मेसी यहां अपनी टीम को संभालने के लिए हैं और वह यही कर रहे हैं।”
माराडोना 2010 फीफा विश्व कप में अर्जेटीना के कोच थे। टीम इस विश्व कप में क्वार्टर फाइनल में जर्मनी से हार कर बाहर हो गई थी।
माराडोना ने विश्व कप के लिए उड़ान भरने से पहले कहा था कि, “हम सब उन्हें (मेसी) बेहद प्यार करते हैं ताकि उन्हें वो मिल सके जिसके वह हकदार हैं। टीम के कप्तान।”
उन्होंने मजाक करते हुए कहा था, “हम नहीं चाहते कि वह भाषण दें। हमें उनसे इसकी जरूरत नहीं है। जब वह खेल रहे हैं और आपने गेंद पास नहीं की तो यह बड़ी गलती है।”