न्यू यॉर्क, 13 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिकी फुटबाल क्लब न्यूयॉर्क सिटी के स्ट्राइकर डेविड विला ने कहा है कि अर्जेटीना के फुटबाल खिलाड़ी लियोनेल मेसी सार्वकालिक सर्वश्रेष्ठ फुटबाल खिलाड़ी हैं और उन्हें अपनी राष्ट्रीय फुटबाल टीम के लिए खेलते रहना चाहिए।
कोपा अमेरिका-2016 के फाइनल में चिली के खिलाफ हारने के बाद मेसी ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास ले लिया था। लेकिन मेसी ने शुक्रवार को फिर से अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल में वापसी की घोषणा कर दी।
पांच बार विश्व के सर्वश्रेष्ठ फुटबाल खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने वाले मेसी की तुलना ब्राजील के महान फुटबाल खिलाड़ी पेले और हमवतन डिएगो माराडोना से की जाती है।
स्पेन के फुटबाल क्लब बार्सिलोना के लिए अब तक सबसे ज्यादा गोल करने वाले मेसी ने क्लब के लिए खेलते हुए 28 ट्रॉफी जीती हैं जबकि उनके नाम कुल 30 ट्रॉफी हैं। उनके नाम ओलम्पिक में स्वर्ण पदक और 2005 में विश्व युवा चैम्पियनशिप का खिताब भी है।
मेसी कुल ट्राफियों के मामले में महानतम ब्रजीलियाई खिलाड़ी पेले से एक ट्रॉफी आगे हैं। विला मेसी के साथ तीन साल तक खेल चुके हैं।
उन्होंने मेसी के साथ दो बार स्पेनिश लीग और चैम्पियंस लीग का खिताब जीता है। उनसे हाल ही में मेसी के बारे में पूछा गया था।
वेबसाइट ‘ओम्नीस्पोर्ट’ ने शुक्रवार को विला के हवाले से लिखा, “मेसी सर्वश्रेष्ठ हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि मेसी खेलना जारी रखें क्योंकि रूस में 2018 में होने वाला विश्व कप मेसी के बिना काफी अलग होगा।”
मेसी ने अर्जेटीना के लिए 113 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं और वह अब टीम के नए कोच इडगाडरे बाउजा के साथ टीम में जुड़ेंगे और 2018 में होने वाले फीफा विश्व कप के लिए दक्षिण अमेरिका क्वालीफाइंग मुकाबले में उरुग्वे और वेनेजुएला से भिड़ेंगे।