लॉस एंजिलिस, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता केविन हर्ट का कहना है कि उन्होंने टोरेई हर्ट के साथ अपनी पहली शादी बिगाड़ ली, क्योंकि साल 2003 में वह शादी के लिए तैयार ही नहीं थे।
ईटीऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक केविन की टोरेई के साथ शादी 2003 से 2011 तक चली। लेकिन जब उन्होंने शादी की थी, तब वह ‘सचमुच इसका मतलब नहीं समझते थे।’
केविन ने चेल्सिया हैंडलर को उनकी नेटफ्ल्किस शो में बताया, “मैं अपनी पहली शादी के समय काफी कम उम्र का था। मैंने महज 22 साल की उम्र में शादी कर ली थी। शादी के बाद भी मैं पहले की तरह घूमता रहा, क्योंकि मैं इसका मतलब नहीं समझता था। मैं इसके लिए तैयार नहीं था कि जिम्मेदारियों का बोझ उठाऊं। मैं कह सकता हूं कि मैंने अपनी पहली शादी बिगाड़ ली।”
अपने अलगाव के बावजूद केविन टोरेई के साथ अपने दोनों बच्चों हेंड्रिक्स और हेवेन के बेहतर अभिभावक बनने का प्रयत्न कर रहे हैं।