मुंबई, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री स्वरा भास्कर का कहना है कि उन्होंने हमेशा अपने लिए अच्छी फिल्में ही चुनी हैं और उन्हें अपनी यह बात बहुत पसंद है।
स्वरा को छह एपिसोड वाले ‘इट्स नाट दैट सिंपल’ वेब सीरीज में देखा जाएगा।
‘रांझणा’, ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘निल बटे सन्नाटा’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं स्वरा ने आईएएनएस को बताया, “मुझे लगता है कि पटकथा के मामले में सब कुछ मिल जाता है। आपको अच्छी पटकथा के मुकाबले में अधिक खराब पटकथाएं मिलती हैं। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे इतना काम मिला और मैं हमेशा अच्छी पटकथाओं को चुनने में अच्छी रही।”
स्वरा ने कहा कि उन्होंने स्वयं को मिले कामों मे से सबसे अच्छे काम को चुना।
अभिनेत्री के नए धारावाहिक ‘इट्स नाट दैट सिंपल’ का प्रसारण वायकॉम-18 की स्ट्रीमिंग सर्विस ‘वूट’ पर होगा।
स्वरा ने कहा कि यह वेब सीरीज नई, व्यस्क और अनूठी और तार्किक सोच वाली है और इसी कारण उन्होंने इसके लिए हामी भरी।
इस वेब सीरीज का निर्देशन दानिश असलम ने किया है, जिसमें चार युवा शहरी किरादारों की कहानी को दर्शाया जाएगा जो रिश्तों और शादी की दुनिया की गुत्थियों से जूझते हैं।