लॉस एंजेलिस, 28 फरवरी (आईएएनएस)। टेलीविजन रियलिटी स्टार केली जेनर ने गर्भवती होने की अफवाहों को खारिज कर किया है। साथ ही अपने रैपर प्रेमी टीगा से शादी कर लेने की अटकलों को भी सिरे से खारिज कर दिया।
वेबसाइट ‘पीपुल डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, केली ने गुरुवार को अपने एप पर लाइव स्ट्रीम सेशन के दौरान टीगा से शादी कर लेने और जल्द माता-पिता बनने की अफवाहों का खंडन किया।
टीगा ने लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान कहा, “क्या आप गर्भवती हैं? मेरे ख्याल से हमें इस अफवाह को खत्म करने की जरूरत है, क्योंकि हर कोई सोच रहा है कि वह गर्भवती हैं और रोजाना गर्भावस्था और शादी करने को लेकर एक नई कहानी सामने आ रही है और इसलिए इन सब बेतुकी अटकलों को दूर करने की है।”
वहीं, केली ने कहा, “मैं गर्भवती नहीं हूं और न मैंने शादी की है..मैं फिलहाल शादी और बच्चा नहीं चाहती।”